नाकोडा ज्योतिष संस्थान में शरद पूर्णिता पर महायज्ञ रविवार को

( 11317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 15:10

संजय खाब्या

नाकोडा ज्योतिष संस्थान में शरद पूर्णिता पर महायज्ञ रविवार को

उदयपुर। श्री नाकोडा ज्योतिष संस्थान के रूप रजत दरबार में ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के सान्निध्य में रविवार को शरद पूर्णिमा पर प्रातःकालीन वेला में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना के साथ ही पूर्ण आहूतियां दी जायेगी।

श्री नाकोडा ज्योतिष संस्थान में शारदीय नवरात्रि के बाद प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर महायज्ञ का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। रविवार को प्रातः शुभ वेला में 8.3॰ बजे पं. रामपाल आमेटा एवं टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। करीब साढे तीन घंटे आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में शहर के नाकोडा संस्थान के परिवार के अलावा गणमान्य नागरिक, उद्योगपति, समाजसेवी, राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्ण आहूती दी जायेगी। दोपहर 12 बजे यज्ञ के समापन पर नाकोडा भैरव की महाआरती का आयजन किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.