बोइंग के 38 विमानों में मिली दरारें

( 4077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 07:10

बोइंग के 38 विमानों में मिली दरारें

 बोइंग की सुरक्षा संबंधी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दुनियाभर की एयरलाइन कंपनियों ने बोइंग के 737 एनजी विमानों की जांच-पड़ताल की। इसमें तीन दर्जन से अधिक विमानों की बुनियाद में दरारें मिली हैं जिनकी मरम्मत किए जाने की जरूरत है। बोइंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी सुरक्षा नियामक के आदेश के बाद दुनियाभर की एयरलाइनों ने 810 विमानों का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया है कि इनमें से 38 या पांच फीसद विमानों की मरम्मत की जरूरत है। एयरलाइन कंपनियों को कुछ बोइंग 737 एनजी विमानों की जांच के लिए कहा गया था। जांच में विमान के फ्यूसलेज को पंखों से जोड़ने वाले हिस्से में दरार मिली हैं। बोइंग ने उन एयरलाइनों का नाम बताने से इनकार किया जिन्होंने सुरक्षा संबंधी दिक्कतों की पहचान की है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.