गुतेरस ने नकदी संकट पर काबू पाने के लिए बैठकों और यात्रा में कमी लाने के आदेश दिए

( 9422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 06:10

गुतेरस ने नकदी संकट पर काबू पाने के लिए बैठकों और यात्रा में कमी लाने के आदेश दिए

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियों गुतेरस ने नकदी संकट पर काबू पाने के लिए बैठकों और यात्रा में कमी लाने के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने लगभग एक दशक के सबसे बड़े नकदी संकट से निपटने के लिए सोमवार से ये आदेश लागू करने को कहा है। श्री गुतेरस ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के सभी सम्‍बद्ध प्रमुखों को भेजे पत्र में कहा कि आपात उपाय अगले आदेश तक कार्य स्थितियों और संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रचालन को प्रभावित करेंगे। 
संयुक्‍त राष्‍ट्र की प्रबंधन विभाग की प्रमुख कैथरीन पोलार्ड ने कल महासभा की बजट समिति में कहा कि एक सौ अट्ठाइस देशों ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के 2019 के बजट के लिए एक अरब निन्‍यानवे करोड़ अमरीकी डॉलर का भुगतान कर दिया है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.