एमपीयूएटी के एडॉप्टेड स्मार्ट गांव में प्रशिक्षण

( 5749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 05:10

एमपीयूएटी के एडॉप्टेड स्मार्ट गांव में प्रशिक्षण

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  के संगठक समुदाय एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की अखिल भारतीय समेकित अनुसंधान परियोजना की मानव विकास एवं पारिवारिक समबन्ध इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के गोद लिए गोगुन्दा के हायला गांव मे अंतर्राष्टीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। शाला प्रधान द्वारा विद्यालय की उत्कृष्ट छात्र   पूजा को आज के दिन शाळा प्रधान बनाया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ गायत्री तिवारी, वैज्ञानिक द्वारा बालिकाओं को बालिका दिवस मानाने की ज़रूरत और महत्व बताया गया।डॉ रूचि गलुण्डिया,वरिष्ठ अनुसंधान फेलो ने जीवन कौशल   सम्बन्धी  जानकारी दी।श्रींमती स्नेहा जैन ने अच्छी आदतों के बारे में बताया।प्रशिक्षण सहायक श्रीमती रेखा राठौर ने कविता के माध्यम से बालिकाओं को सफलता के गुर समझाए।इस अवसर पैर बालिकाओं को अपनी शिक्षा पूर्ण करके आत्म निर्भर होने की शपथ दिलाई गई।क्रार्यक्रम का विशेष आकर्षण डॉ गायत्री तिवारी द्वारा लड़कों को दिलाई गई शपथ रही  जिसमे उन्हें बालिकाओं की शिक्षा मैं कभी भी अड़चन न डालने व् आत्मनिर्भर बनाने मैं सहयोग देने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर  पर  प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ एस एल मूंदड़ा व स्मार्ट विलेज समन्वयक प्रो इंद्रजीत माथुर ने उपस्थित रह कत बालक बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें शिक्षा के माध्यम से अपने गाव और प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनने का आव्हान किया।इस अवसर पर शाला  के सभी अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा। सभी बच्चों  ने कार्यक्रम में उत्साह  से भाग  लिया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.