अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 32 बेटियों को साइकिलों की सौगात

( 9195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 05:10

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 32 बेटियों को साइकिलों की सौगात

उदयपुर /  जिले के गिर्वा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकलिंगपुरा में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 32 बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा दी गई निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अतिथि कलड़वास सरपंच हीरालाल डांगी, टेक्नोकॉलेज निदेशक आर.एस.व्यास,, समाजसेवी नारायण लाल वैरागी, प्रधानाचार्या अमृता दाधीच, कुबेर डांगी, मोहन सालवी, शंभुलाल डांगी आदि थे। संचालन रमेशचन्द्र व महिमा सनाढ्य ने किया।
राउमावि मदार में भी आयोजन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कक्षा 12 की दिव्या नाथ ने प्रधानाचार्य एवं सुषमा शर्मा ने उप-प्रधानाचार्य का पद संभालते हुए 18 शिक्षिकाओं के साथ अध्यापन कार्य का अनुभव प्राप्त किया। मुख्य समारोह में प्रधानाचार्य सीता मोंगिया एवं मुख्य अतिथि डॉ. बिन्नू शेखावत ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने एवं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाने की बात कही। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.