कलक्टर ने सराड़ा उपखण्ड क्षेत्र का किया दौरा

( 9328 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 05:10

झाड़ोल सीएचसी व छात्रावास का निरीक्षण, आशा-सहयोगियों से किया संवाद

कलक्टर ने सराड़ा उपखण्ड क्षेत्र का किया दौरा

उदयपुर / जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी शुक्रवार को सराड़ा उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रही। कलक्टर ने अपने दौरे में झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और वहां इलाजरत मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई रखने के साथ मौसमी बीमारियों के लिए पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए वहीं सराड़ा पंचायत समिति सभागार में क्षेत्र की एएनएम और आशा-सहयोगिनियों से चर्चा करते हुए क्षेत्र में चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो अभियान, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, पोषण सप्ताह, परिवार कल्याण कार्यक्रम पर संवाद करते हुए जानकारी ली। उन्होंने मौजूद चिकित्सा अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में समीक्षा करते हुए क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय भ्रमण दौरान कलक्टर ने झाड़ोल में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में विद्यार्थियों को भोजन, खेलकूद व कोचिंग के संबंध में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली व वार्डन को सफाई व बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। इ दौरान उन्होंने चावंड में उद्यान विभाग के तहत बागवानी विकास कार्य का भी निरीक्षण किया। कलक्टर ने चावंड में महाराणा प्रतात से जुड़े स्मारक पर साफ-सफाई के लिए भी निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.