’एक्स-रे फ्लुओरेसेन्स टेक्नोलॉजी’ पर एक दिवसीय इंटरैक्टिव कार्यशाला

( 3691 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 04:10

Giriraj Singh

’एक्स-रे फ्लुओरेसेन्स टेक्नोलॉजी’ पर एक दिवसीय इंटरैक्टिव कार्यशाला

उदयपुर । महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर ने जर्मनी की ब्रूकर नैनो जीएमबीएच के सहयोग से ’एक्स-रे फ्लुओरेसेन्स टेक्नोलॉजी’ पर एक दिवसीय इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में जर्मनी के मिशेल गिरोंडा ने नवीन उपकरण ’एलिओ‘ की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा उसके उपयोग एवं उसकी तकनीकी विशेषताओं के बारे में चर्चाएं आदि की।

एलियो नामक यह उपकरण पेंटिंग, मूर्तियों, वस्त्र, हथियार, धातु की कला वस्तुओं आदि के निर्माण में प्रयुक्त विभिन्न तत्वों की जानकारियां प्रदान करता है। जिससे संग्रहालय आदि पर प्रदर्शित वस्तुओं के बारे में जाना जा सकता हैं। इस कार्यशाला में नई दिल्ली, जोधपुर के मेहरानगढ, उदयपुर की राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, सेप्ट विश्वविद्यालय आदि के विषय विद्वानों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.