बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

( 18227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 19 04:10

प्लास्टिक का उपयोग न करने की दिलाई शपथ

बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बांसवाड़ा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा द्वारा शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांसवाड़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने बालिकाओं को बालिका दिवस के महत्व की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि केवल बेटियों का जन्म लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हे पढाई लिखाई करने व अपना करियर बनाने का अवसर दिया जाना भी आवश्यक है। महिला सशक्तिकरण में कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, दहेज, यौन अपराध आदि मुख्य बाधाएं है। उन्होंने महिला अधिकारों व महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न कानूनों यथा पीसीपीएनडीटी अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, दहेज विरोधी कानून, भरण-पोषण, घरेलु हिंसा अधिनियम एवं निःशुल्क कानूनी सहायता आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शाला प्रधान राजीव जुआ, शिक्षकगण व बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्लास्टिक का उपयोग न करने की दिलाई शपथ
कार्यक्रम में भाटी ने प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए इससे होने वाले नुकसान से विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा उपस्थित विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकॉल का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।

निबन्ध, भाषण व पोस्टर-पंेटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन
शिविर के पश्चात् विधिक सेवा खेलकूद के तहत भाषण, निबन्ध व पोस्टर पेंटिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय नूतन उ.मा.वि. बांसवाड़ा में किया गया। इस अवसर भाषण प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया एवं निबन्ध व पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिताओं की प्रविष्ठियों से संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु विजेताओं का चयन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.