सात हजार करोड़ रपए एयर इंडिया के लिए जुटाए

( 6331 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 19 10:10

सात हजार करोड़ रपए एयर इंडिया के लिए जुटाए

 नई दिल्ली  । कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के कर्ज स्थानांतरण के लिए बनी कंपनी एयर इंडिया एसेट होलिं्डग लिमिटेड (एआईएएचएल) ने पूंजी बाजार से 7000 करोड़ रपए जुटाए हैं। यह पूंजी बांड के जरिए जुटाई गई है।यह लगातार दूसरा महीना है जब एआईएएचएल ने बांड जारी कर बाजार से 7000 करोड़ रपए जुटाए। उसने पिछले महीने भी बांड के माध्यम से बाजार से 7000 करोड़ रपए जुटाए थे। इस प्रकार वह महाराजा के लिए एक महीने के भीतर वह 14 हजार करोड़ रपए पूंजी बाजार से जुटा चुकी है।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि एआईएएचएल ने 7.39 फीसद की दर पर 1000 करोड़ रपए के 10 साल के बांड जारी किए थे। साथ ही ‘‘ग्रीन शू’ विकल्प के तहत 6000 करोड़ रपए के अतिरिक्त बांड भी जारी किए गए थे। निवेशकों ने 21,736 करोड़ रपए की बोली लगाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.