विश्व चैंपियनशिप में मेरीकॉम का आठवां पदक पक्का

( 7187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 19 09:10

विश्व चैंपियनशिप में मेरीकॉम का आठवां पदक पक्का

उलान उदे  । छह बार की चैंपियन एमसी मेरीकॉम (51 किलो) महिला विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे सफल मुक्केबाज बन गई जिन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचकर आठवां पदक पक्का कर लिया जबकि भारत की तीन अन्य मुक्केबाज भी अंतिम चार में पहुंच गई। पहली बार खेल रही मंजू रानी (48 किलो) , पिछले सत्र की कांस्य पदक विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) और जमुना बोरो (54 किलो) भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। तीसरी वरीयता प्राप्त मेरीकॉम ने कोलंबिया की वालेंशिया विक्टोरिया को 5-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। हरियाणा की रानी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त और पिछले बार की कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया की किम हयांग मि को 4-1 से मात दी। वहीं असम राइफल्स की बोरो ने जर्मनी की उसरुला गोटलोब को इसी अंतर से हराया। बोरगोहेन ने पोलैंड की छठी वरीयता प्राप्त कैरोलिना कोजेवस्का को 4-1 से मात दी।जीत के बाद मेरीकॉम कहा, ‘‘पदक सुरक्षित करके मैं बहुत खुश हूं लेकिन फाइनल में पहुंचने से और खुशी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अच्छा मुकाबला था और अब मैं सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगी।’ 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.