नई ऊंचाई पर भारत-बांग्लादेश के संबंध

( 10258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 19 08:10

नई ऊंचाई पर भारत-बांग्लादेश के संबंध

 ढाका  । बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि तीन से छह अक्टूबर तक भारत की उनकी चार-दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद बांग्लादेश और भारत के द्विपक्षीय संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंच गये हैं। सुश्री हसीना ने बुधवार को यहां हाल ही में भारत और अमेरिका के अपने दौरे के परिणामों को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपने लिखित भाषण में कहा है कि भारत के उनके चार-दिवसीय दौरे के बाद बंग्लादेश और भारत के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को गति मिली है। प्रधानमंत्री हसीना ने अपने भारत दौरे के दौरान विश्व आर्थिक मंच के भारतीय आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका की आठ-दिवसीय यात्रा की थी। उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान मोदी साथ नयी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया और दोनों देशों ने सात दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी किये।उधर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि वह विविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अवैध गतिविधि पर देशव्यापी कार्रवाई शुरू करने के लिए जल्द ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आदेश देंगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.