विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एमएमपीएस में सत्र आयोजित

( 13064 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 19 07:10

Giriraj Singh

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एमएमपीएस में सत्र आयोजित

उदयपुर |  विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों हेतु सत्र् का आयोजन किया गया। जिसमें श्री निखिल चौधरी व्याख्याता मनोविज्ञान ने विडियों एवं प्रजेंटेशन द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य का महत्व तथा उसे बनाये रखने के तौर तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में मुक्त संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित भ्रांतियाँ, रोग की पहचान, उसका निवारण तथा विषम परिस्थितियों में विशेषकर परीक्षाओं के दौरान तथा प्रतिकूल परीक्षा परिणामों से होने वाले तनाव तथा उसके दुष्परिणामों से स्वयं को दूर रखने एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने के गुर साझा किए।

   कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक डॉ. बृजराज सिंह बाघेला ने विद्यार्थी वर्ग को इस विकार से दूर रह कर एवं मानसिक रूप से स्वस्थचित रह कर एवं दूसरों को भी जागृत करने का प्रयास कर समाज में अपना योगदान देने का आह्वान किया तथा बताया की विश्व में चार में से एक व्यक्ति जीवन में किसी न किसी समय मानसिक विकार से प्रभावित होता है। जिसमें १० से १९ वर्ष के उम्र के व्यक्तियों की इस रोग में १६ प्रतिशत भागीदारी है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ४५० मिलियन लोग वैश्विक स्तर पर मानसिक विकार से पीडित है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.