नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेलसेवाऐं प्रभावित

( 6947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 19 04:10

रेलसेवायें रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेलसेवाऐं प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा चाकसू स्टेशन पर नई लूप लाइन के निर्माण के कारण दिनांक ०४.१०.१९ से ०७.१०.१९ तक प्री नॉन इण्टर दिनांक ०८.१०.१९ को नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण मार्ग रीशड्यूल/रेगुलेट निम्नानुसार है ः-

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या १२४६५, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक ०५.१०.१९ से ०७.१०.१९ तक इंदौर से अपने निर्धारित समय से ०२ घण्टे १५ मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या १२४६५, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक ०८.१०.१९ को इंदौर से अपने निर्धारित समय से ०१ घण्टे १५ मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या १२९७७, एर्नाकुलम-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक ०८.१०.१९ को चन्नानी स्टेशन पर १५ मिनट रेगुलेट रहेगी।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.