विश्व मनोस्वास्थ्य दिवस मनाया गया

( 9054 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 19 11:10

विश्व मनोस्वास्थ्य दिवस मनाया गया

प्रतापगढ।  माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तपस संस्थान प्रतापगढ में विश्व मनोस्वास्थ्य दिवस मनाया गया, इस अवसर पर प्राधिकरण के पैनल लॉयर श्री अजीत कुमार मोदी, समाजसेवी श्री अमित सोमानी व तपस संस्थान की समस्त टीम उपस्थित रही।

      प्रारंभ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ के सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने पूरे संस्थान की सफाई व्यवस्था, रसोई व भोजन व्यवस्था का जाजा लिया गया तथा श्री वैष्णव द्वारा सफाई व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंषा की गई। विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में विशेषतः योग्य बालकों के साथ पैनल लॉयर श्री अजीत कुमार मोदी, समाजसेवी श्री अमित सोमानी द्वारा प्यार से मुलाकात की गई तथा संस्थान के सभी बच्चो को सेब, केला व बिस्किट वितरित किए गए। इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने कहा कि विशेषतः योग्य बच्चे हमारी जिम्मेदारी है और इनकी शारीरिक व मानसिक मजबुती के लिए पूरी तरह जागरूक रहकर हमें प्रयास करने होंगे ताकि ये बच्चे स्वस्थ जीवन जी सके। विधिक शिविर का समापन श्री अजीत मोदी पैनल लॉयर के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ जिन्होने तपस टीम के द्वारा दी जा रही सेवाओं की तारीफ की तथा आभार व्यक्त किया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.