‘‘दिवालिया’ होने के कगार पर संयुक्त राष्ट्र

( 12358 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 19 06:10

‘‘दिवालिया’ होने के कगार पर संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि संघ नकदी की गंभीर संकट से जूझ रहा है और जब तक विश्व की कई सरकारें अपनी बकाया राशि चूकता नहीं करती तब तक सुधारात्मक कायरें पर ग्रहण लगा रहेगा।गुटेरेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, महासचिव ने बकाया राशि देने के लिए सदस्य देशों को पत्र लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ करीब एक दशक के सबसे खराब संकट के दौर से गुजर रहा है। जो पैसे रिजर्व में रखे गए हैं वह इस माह के अंत तक खत्म हो जाएंगे और हम अपने स्टाफ और वेंडर्स को वेतन देने की स्थिति में नहीं रहेंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने न्यूयार्क में नियमित प्रेस ब्री¨फग के दौरान पाकारों को बताया, 193 देशों में से 129 ने नियमित वार्षिक भुगतान कर दिया है। सीरिया ने हाल ही में भुगतान किया है और शेष देशों से उम्मीद की जा रही है कि वे यथाशीघ पूर्ण भुगतान कर देंगे जिसकी सख्त जरुरत है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.