केआरपी का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू

( 6869 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 19 04:10

केआरपी का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू

उदयपुर /  नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और बेहतर व्यक्तित्व विकास के प्रयासों को लेकर केआरपी का द्वितीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को आरएससीईआरटी सभागार में शुरू हुआ। यह शिविर 13 अक्टूबर तक चलेगा।
उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष एनसीईआरटी दिल्ली के प्रो. शशी प्रभा थे व मुख्य अतिथि आरएससीईआरटी के उपनिदेशक तेजपाल उपाध्याय थे। विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक नरेश चन्द डांगी ललित शंकर आमेटा, एनसीईआरटी नई दिल्ली के प्रो. इन्दु कुमार, डॉ. नीलकण्ठ थे। इस प्रशिक्षण शिविर में कोटा, भीलवाडा, बारा, झालावाड, प्रतापगढ और बूंदी जिलों के 250 केआरपी.को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आगे अपने-अपने जिलों में ब्लॅाक स्तर पर जाकर विद्यालयों के लेवल 1 एवं 2 के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। अक्टूबर और दिसम्बर माह के अलग-अलग जिलों के मास्टर्स को ट्रेनिंग देकर प्रदेश के सभी 2 लाख 42 हजार शिक्षकों को यह विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। सह समन्वयक डॉ.महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि इस शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अंत में आभार समन्वयक श्रीमती सरस्वती माहेश्वरी ने जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.