नसीम बानो को एसडीपी देकर मददगार बने इन्द्रजीत

( 13230 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 19 11:10

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

नसीम बानो को एसडीपी देकर मददगार बने इन्द्रजीत

कोटा  । शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का सेवादार इन्द्रजीत सिंह इन्सां को ब्लड पम्प कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा ने बताया कि इन्द्रजीत सिंह को जैसे ही मोबाईल पर सूचना मिलती है कि अमुक व्यक्ति के लिए रक्तदान या एसडीपी की जरूरत है, उसी समय वह दौड पडता है। हाल ही मंे 30 सितम्बर को इन्द्रजीत सिंह ने एसडीपी दिया था लेकिन 7 अक्टूबर की रात को जैसे ही सूचना मिली कि बूंदी जिले की अलोद निवासी 26 वर्षीय श्रीमती नसीम बानो पत्नी आशिक अली केएचआई चिकित्सालय में भर्ती है तथा उसे एसडीपी की जरूरत है। पूजनीय गुरू डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए रणजीत तुरन्त जा पहुंचा श्रीजी ब्लड बैंक श्रीजी होस्पिटल और एसडीपी देकर नसीम बानो की मदद की। नसीम बानो के परिजनों ने इस मदद के लिए गुरूजी एवं इन्द्रजीत का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.