सोने की खरीदारी धनतेरस पर फीकी रहेगी

( 6340 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 19 08:10

सोने की खरीदारी धनतेरस पर फीकी रहेगी

ऊंचे भाव पर सोने की मांग कमजोर रहने के कारण इस साल धनतेरस पर सोने की खरीदारी पिछले साल के मुकाबले घटकर आधी रह सकती है। भारतीय सराफा बाजार में इस साल त्योहारी सीजन में ऊंचे भाव के कारण मांग कमजोर है जिससे बाजार में वैसी रौनक नहीं है, जैसी विगत वर्षो में रहती थी।इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि धनतेरस पर देशभर में करीब 40 टन सोने की खरीदारी होती है, लेकिन इस साल मांग कमजोर होने के कारण 50 फीसद तक खरीदारी घट सकती है। मेहता ने बताया कि ऊंचे भाव पर मांग घटने और आयात शुल्क में वृद्धि होने के कारण बीते महीने सितम्बर में सोने का आयात सितम्बर महीने में घटकर 26 टन रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में भारत ने 81.71 टन सोने का आयात किया था। मेहता ने कहा कि सरकार ने आयात शुल्क में वृद्धि कर दी, जिससे सोने का आयात महंगा हो गया। मेहता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव ऊंचा होने से मांग कमजोर है। वहीं, घरेलू बाजार में त्योहारी मांग वैसी नहीं है जिस तरह विगत वर्षो में देखी जाती थी।उन्होंने कहा, ‘‘सोने में तीन तरह की मांग रहती है, पहली, शादी के सीजन की मांग, दूसरी त्योहारी मांग और तीसरी नियमित मांग। बाजार में तरलता के अभाव में नियमित मांग की हालत पहले से ही खराब है, वहीं भाव ऊंचा होने से लोग निवेश से भी घबराते हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.