मोदी ने की लोगों से अनाज बर्बाद न करने और बिजली-पानी बचाने की अपील

( 9669 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 19 07:10

मोदी ने की लोगों से अनाज बर्बाद न करने और बिजली-पानी बचाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से अनाज बर्बाद न करने और बिजली-पानी बचाने की अपील की है। कल शाम राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में दशहरा समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर समुचित श्रद्धांजलि होगी कि लोग भोजन बर्बाद न करने और सिंगल यूज प्‍लास्टिक बंद करने का मिशन चलाएं। प्रधानमंत्री ने नवरात्र अनुष्‍ठान की मूल भावना के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी गरिमा सुनिश्चित करने पर बल दिया। श्री मोदी ने लोगों से विभिन्‍न उपलब्धियां हासिल करने वाली या दूसरों को प्रेरणा देने वाली बेटियों का इस वर्ष दीवाली में सम्‍मान करने को कहा।
प्रधानमंत्री ने कल वायुसेना दिवस पर भारतीय वायु सैनिकों के शौर्य, साहस और पराक्रम की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि विजयदशमी पर भगवान राम और हनुमान के प्रति श्रद्धा व्‍यक्‍त  करते हुए हमें वायुसेना के स्‍थापना दिवस का भी स्‍मरण करना चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.