डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा- नये जम्‍मू-कश्‍मीर की शुरुआत हो चुकी है

( 14136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 19 07:10

डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा- नये जम्‍मू-कश्‍मीर की शुरुआत हो चुकी है

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि नये जम्‍मू-कश्‍मीर की शुरुआत हो गई है। जम्‍मू में कल शाम दशहरा समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि 31 अक्‍टूबर के बाद जम्‍मू कश्‍मीर के हालात बदल जायेंगे और लोगों को इस बात का अहसास होगा कि वे किन-किन चीजों से अब तक वंचित रहे। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 की वजह से जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग केन्‍द्र की योजनाओं का पूरा फायदा नहीं उठा पाते थे। डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित मसलों का बड़े ही संवेदनशील तरीके से समाधान खोजने के लिए नीतियां तैयार कर रही है। जम्‍मू कश्‍मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में विपक्षी पार्टियों के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग कश्‍मीर की स्थिति को खराब ही दिखाना चाहते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.