तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की धमकी दी ट्रंप ने

( 7029 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 19 06:10

तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की धमकी दी ट्रंप ने

वाशिंगटन  । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पूर्वी सीरिया से अपनी सेना के हटाने का अचानक निर्णय करने के बाद कहा है कि इस फैसले के बाद अगर तुर्की अपने दायरे से बाहर जाकर कुछ भी करता है तो उसकी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी जाएगी। ट्रंप ने यह निर्णय उत्तर सीरिया में सैन्य अभियान शुरू करने के तुर्की के फैसले के बाद लिया है। ट्रंप ने कई ट्वीट करके उत्तर-पूर्वी सीरिया से अमेरिकी सेना को हटाने के अपने फैसला का बचाव किया है। उनके इस फैसले के बाद तुर्की के लिए उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों पर हमला करने का रास्ता खुल जाएगा। ट्रंप के इस फैसले की उनके रिपब्ल्कन सहयोगियों ने भी आलोचना की है। कुर्द लड़ाके सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के मुख्य सहयोगी रहे हैं। तुर्की कुर्द लड़ाकों को आतंकवादी मानता है। राष्ट्रपति ने सोमवार को ट्वीट किया कि उन्हें इन मूखर्तापूर्ण अंतहीन युद्धों से अमेरिका को बाहर निकलने के लिए चुना गया है और इसलिए तुर्की, यूरोप, सीरिया, ईरान, ईराक, रूस और कुर्द को स्थिति पर विचार-विमर्श करना है। रविवार को ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एदरेगन के बीच फोन पर बातचीत होने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि उत्तरी सीरिया में सैन्य अभियान शुरू करने जा रहा है और अब अमेरिकी सेना इस क्षेत्र में नहीं रहेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.