चीन का पाकिस्तान को झटका

( 7883 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 19 06:10

चीन का पाकिस्तान को झटका

चीन ने कश्‍मीर मुद्दे पर अपने रुख में महत्‍वपूर्ण बदलाव किया है। कश्‍मीर को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र घोषणा पत्र और सुरक्षा परिषद प्रावधानों का हवाला देने के अपने हाल के बयानों से पलटते हुए चीन के विदेश मंत्री गेंग षुवांग ने कल कहा कि भारत और पाकिस्‍तान को अपने सभी मुद्दों का समाधान द्विपक्षीय बातचीत से करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत और पाकिस्‍तान कश्‍मीर सहित सभी मुद्दे परस्‍पर बातचीत से सुलझा सकते हैं। ऐसा दोनों देशों के साथ-साथ पूरे विश्‍व के हित में होगा।
पांच अगस्‍त को कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 35ए और 370  के प्रावधान हटाए जाने क बाद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की चीन यात्रा के दौरान चीन ने बिलकुल अलग रुख अपनाया था। अब ऐसे समय में जब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनपिंग से मुलाकात के लिए पेइचिंग में हैं, चीन का कश्‍मीर मुद्दे में मध्‍यस्‍थता के लिए किसी तीसरे पक्ष को नकारना, पाकिस्‍तान के लिए झटका माना जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.