समाज कल्याण सप्ताह का समापन

( 14785 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 19 04:10

समाज कल्याण सप्ताह का समापन

उदयपुर  । नारायण सेवा संस्थान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 1 से 7 अक्टूम्बर तक आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ ।
बडी स्थित सेवामहातीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को 5 ट्राईसाईकिल, 15 बैशाखी, 5 व्हील चेयर और दुर्घटना के शिकार 10 विकलांगो को कृत्रिम अंगो का वितरण किया गया । संस्थान के पद्मश्री कैलाश ’’मानव’’ ने संदेश में कहा कि समाज के दिव्यांग बच्चों के सेवार्थ समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर इस सप्ताह संस्थान ने सैकडों दिव्यांगो को मदद पहुंचाई है । उल्लेखनीय है कि नारायण सेवा संस्थान हर वर्ष समाज कल्याण सप्ताह में सहयोगी बनकर दिव्यांगजनों के उत्थान के विभिन्न आयोजन करता है । संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवाल ने सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के सहयोग व संस्थान द्वारा दिव्यांगों के लिये चलाये जा रहे स्वरोजगारमुखी  प्रशिक्षणों व पुनर्वास की जानकारी दी ।  समापन समारोह में श्री मानधाता सिंह, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग उदयपुर ने सप्ताह का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतिदिन विभिन्न सामाजिक सेवा के आयोजन हुए, जिसमें अन्तर्राष्टीªय वृद्ध कल्याण दिवस, गांधी जयंती, बंदी सुधार दिवस, सामाजिक उत्थान दिवस, विकलांग कल्याण दिवस इत्यादि मनाए गये । श्री कल्पित शर्मा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से विभाग ज्यादा से ज्यादा दीनदुःखी दिव्यांगो तक पहुंच पाया । हमें संस्थान के प्रयासों एवं कार्यो पर गौरव है । समारोह में श्री हरि सिंह झाला, परिविक्षा अधिकारी, दल्ला राम पटेल, महिम जैन, हिमांशु शर्मा एवं भगवान प्रसाद गौड़ आदि उपस्थित थे, प्रसिद्ध कथावाचिका साध्वी ध्यानमुर्ति का सानिध्य मिला । दिव्यांगजन अत्यंत प्रसन्न हुए । साथ ही नवरात्रि स्थापना से शुरू हुई भागवत कथा का विराम भी हुआ । संचालन ओमपाल सीलन ने किया ।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.