आसोजी नवरात्री की नवमीं को आज होगा ’अश्व पूजन‘

( 7914 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 19 06:10

Giriraj Singh

आसोजी नवरात्री की नवमीं को आज होगा ’अश्व पूजन‘

उदयपुर |   सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में आसोजी नवरात्र की नवमी को मेवाड संस्कृति एवं परम्परानुसार अश्व पूजन की परम्परा का निर्वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर अश्वों को राजसी तरीकें से तैयार किया जाएगा तथा माणक चौक में उनका पूजन किया जाएगा, जहाँ महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध न्यासी अरविन्द सिंह मेवाड सूर्यवंशी परम्परानुसार अश्व पूजन करेंगे।

इस अवसर पर फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासक भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मेवाड में आसोजी नवरात्र का विशेष महत्व रहा है। नवरात्री पर श्री बाणमाता जी सिटी पैलेस पधारते है, अष्टमी को हवन पूजन उपरान्त नवरात्रा का समापन होता है और नवमीं के दिन अश्व-गज पूजन की परम्परा रही है।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.