सांसद जोशी ने सिगल युज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने स्वच्छता का संकल्प दिलाया

( 6119 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 19 05:10

सांसद जोशी ने सिगल युज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने स्वच्छता का संकल्प दिलाया

चित्तौडगढ| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १५०वीं वर्षगांठ पर ’’गांधी संकल्प यात्रा‘‘, ’’सांसद पद यात्रा‘‘ बेगु विधानसभा के चंदाखेडी गणेश मंदिर से प्रारंभ हुई |

भाजपा जिला सह मीडिया प्रमुख मनोज पारीक ने बताया कि सासंद सी.पी. जोशी पूर्व विधायक सरेश धाकड  ने   सिगल युज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने स्वच्छता का संकल्प दिलाया। बीजेपी की इस ‘गांधी संकल्प यात्रा‘ का नारा ‘मन में गांधी‘

सांसद जोशी ने कहा कि प्लास्टिक हमारे ही नहीं हमारे आने वाली पीढी और पर्यावरण के लिए कितना ख्ातरनाक है। साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है ।  सांसद जोशी ने महात्मा गांधी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य रहा कि हमारे स्वाधीनता संग्राम के नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया। पूरी दुनिया उनकी आभा से जगमग है। उनके सिद्धांत-विचार-दर्शन हर देश-काल मे प्रासंगिक रहेंगे।

पदयात्रा के दौरान जोगणिया माताजी मंदिर पर दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।लोगो को स्वचछता का संदेश देकर वृक्षारोपण किया गया ।

इस दौरान पूर्व मंत्री चुन्नी लाल धाकड, जिला महामंत्री देवीसिह राणावत, मिठ्ठु लाल जाट, यात्रा लोकसभा  संयोजक रघु शर्मा, कैलाश मंत्री, कैलाश शर्मा,सुरेश टेलर,एडवोकेट सी.पी.शर्मा,शंकर कुमावत,मदन गोपाल धाकड,युवा मोर्चा अध्यक्ष हिम्मत सिह, जिला उपाध्यक्ष घीसा लाल मेवाडा, जिला मंत्री शंकर लाल गुर्जर, प्रधान अंजु गुर्जर, पूर्व प्रधान रधुनाथ गुर्जर, मांगीलाल धाकड मण्डल अध्यक्ष सुनील पगारिया, ऊंकार लाल धाकड, सून्दर लाल धाकड, शंकर लाल धाकड, दिलीप अग्रवाल,कैलाश शर्मा डोराई,शम्भू लाल कुमावत,नारायण चतुर्वेदी, घीसा लाल धाकड, घीसू धाकड,भेरू लाल धाकड आदि पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्त्ता एवं आमजन उपस्थित थे

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.