डीपीएस, उदयपुर के छात्रों का राष्ट्रीपति भवन में शैक्षिक भ्रमण

( 10143 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Oct, 19 04:10

डीपीएस, उदयपुर के छात्रों का राष्ट्रीपति भवन में शैक्षिक भ्रमण

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा चार व पाँच के ४८ विद्यार्थी व ५ शिक्षक तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए कल दिल्ली पहुँचे। प्रथम दिन में उन्होंने भारत के प्रथम नागरिक माननीय रामनाथ कोविंद जी के निवास स्थान ’राष्ट्रीपति भवन‘ का भ्रमण किया। उनके कार्यालय भव्य मुगल गार्डन, बाल संग्रहालय, विशाल दरबार हॉल, अशोका हॉल, बेनक्वेट हॉल का अवलोकन किया एवं विद्यार्थी बहुत ही भावाभिभूत हुए। राष्ट्रीपति जी के दैनिक कार्यकाल को जानने के लिए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रश्न कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इसके उपरांत अक्षर धाम, लोटस टेम्पल, हुमायुँ मकबरा तथा अन्य दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए निकले। 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.