स्वच्छता सैनिकों का किया सम्मान  "एक शाम स्वछता सैनिकों के नाम

( 13432 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 19 08:10

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

स्वच्छता सैनिकों का किया सम्मान  "एक शाम स्वछता सैनिकों के नाम

कोटा |    राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सप्ताह के तहत जिला प्रशासन एवं प्राईवेट स्कूल्स वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्छता सैनिक सम्मान ‘‘एक शाम स्वच्छता सैनिकों के नाम’’ नगर परिषद् झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन के सहयोग से मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। 

            स्वच्छता सैनिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में इम्मानुएल मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य ‘‘माटी पुकारे देश पुकारे’’ गीत पर प्रस्तुत किया। वहीं चाणक्य गु्रप ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने गांधीजी का सपना स्वच्छ भारत हुआ अपना थीम पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृन्दावन के विद्यार्थियों ने ‘‘प्लास्टिक टिक न पाया रे’’ गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं इम्मानुएल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गांधी एक यात्रा शीषर्क पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। 

          कार्यक्रम में हमारे अस्पताल, गली-मौहल्ले, कार्यालय, सड़क, महाविद्यालयों, विद्यालयों तथा गांव-शहरों में सफाई करने वाले राज्य स्तर पर सम्मानित स्वच्छताकर्मी जगदीश, स्वास्थ्य निरीक्षकों, जमादारों के साथ-साथ झालावाड़ नगर परिषद् एवं झालरापाटन नगर पालिका के सभी स्वच्छता कार्मिकों का लायन्स क्लब झालावाड़, हैल्पिंग हैण्ड सोसायटी, रोटरी क्लब, भारत विकास परिषद्, साईक्लिंग एण्ड वेलफेयर सोसायटी, ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसायटी, सिंधी समाज, क्रिश्चियन वेलफेयर सोसायटी, शकुन ग्रीन सिटी, इन्टेक, वुमेन्स विंग्स, कर्मचारी संघ झालावाड़, सर्वब्राह्मण कल्याण परिषद्, गायत्री परिवार, ब्रह्मकुमारी परिवार, जनशिक्षण संस्थान, प्राईवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी, प्रेस क्लब तथा सोनी समाज द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्राईवेट स्कूल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह तथा आभार चाणक्य ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक अनन्त शर्मा ने व्यक्त किया। 
          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, नगर परिषद् सभापति मनीष शुक्ला, आयुक्त दयावती सैनी, नगर पालिका झालरापाटन के अध्यक्ष अनिल पोरवाल, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश लाला राठौर, अधिशाषी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया आदि अधिकारी, कर्मचारी, संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं स्वच्छताकर्मी उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.