महात्मा गांधी स्मृती नाट्य सामरोह

( 2694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 19 08:10

महात्मा गांधी स्मृती नाट्य सामरोह

उदयपुर|  भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा महात्मा गॉधी कि १५०वीं जन्म तिथि पर आयोजित कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी स्मृति नाट्य समारोह का शुभारम्भ कठपुतली नाटिका ’’सत्याग्रही‘‘ से हुआ ।

संस्था के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि ’’महात्मा गाँधी के १५०वे जन्म शताब्दी वर्ष पर भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा दिनांक ४ से ५ अक्टूबर २०१९ तक महात्मा गांधी स्मृति नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक ४ अक्टूबर को महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित कठपुतली नाटिका ’’सत्याग्रही‘‘ का मंचन किया गया ।

उन्होंने बताया कि कठपुतली नाटिका में महात्मा गांधी के बचपन से लेकर स्वतंत्रता प्राप्ति तक किये गये कार्यों को कठपुतली नाटिका के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित करने का प्रयास किया, जिसमें महात्मा गांधी द्वारा देश की स्वतंत्रता हेतु किये गये प्रयासों, उनके विचारों आदि को आम जन से अवगत कराया जा सकें ।

उन्होंने बताया कि इस कठपुतली नाटिका को तैयार करने में लगभग ६ माह का समय लगा तथा इस कठपुतली नाटिका को आकर्षक रूप देने के लिये उनके बचपन से जुडें विभिन्न प्रसंगों को भी सम्मिलित किया गया है । उक्त कठपुतली नाटिका का लेखन एवं निर्देशन डॉ. लईक हुसैन ने किया एवं भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों ने उक्त नाटिका हेतु लगभग ५० से अधिक कठपुतलियों का निर्माण किया ।

डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि आज दिनांक ५ अक्टूबर को नाटक मोहन से मसीहा का मंचन किया जाएगा ।  प्रस्तुति सहयोग दि परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर का है, इस समारोह हेतु पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार ने भी सहयोग प्रदान किया है । इस कठपुतली नाटिका में शहर के स्थानीय विद्यालय रॉकवुड्स हाई स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों एवं प्रिंसिपल के साथ ही दी परफोरमर्स के कलाकारों ने कठपुतली नाटिका में अपनी आवाज एवं संगीत रचना में मदद की ।  प्रस्तुति में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.