उदयपुरा बडा में हुई जिला कलक्टर की रात्री चौपाल

( 10601 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 19 07:10

उदयपुरा बडा में हुई जिला कलक्टर की रात्री चौपाल

 बांसवाडा । जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा द्वारा रात्रि चौपाल एवं ब्लॉक स्तर पर विभागीय कार्यालयों के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उदयपुराबडा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल की और ग्रामीणों की समस्याओं को बारी - बारी से सुना। रात्री चौपाल में उपखण्ड अधिकारी बागीदौरा ने जिला कलक्टर को क्षैत्र के विकास के बारे में जानकारी दी।
जिला कलक्टर नेहरा ने रात्रि चौपाल में पहंुचकर ग्रामीणो से उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वे मौके पर जाकर समस्या की जांच कर उसका त्वरित निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाएं।  इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अतिवृष्टी के कारण फसलों के खराबें  के संबंध में जानकारी से अवगत कराया।
रात्री चौपाल में खराब सडको को ठीक करवाने, बिजली का आपूर्ति को सुव्यवस्थित करने सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को रखा गया जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिशा - निर्देश दिए।  रात्री चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने अपने- अपने विभाग की योजनाओं व कार्यक्रम की जानकारी दी। रात्री चौपाल में विभागीय अधिकारी सहित  ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.