राजस्थान विद्यापीठ के प्रबंध अध्यन संकाय के छात्रों के व्यवहारिक व तकनीकी ज्ञान हेतू औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

( 5461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 19 07:10

राजस्थान विद्यापीठ के प्रबंध अध्यन संकाय के छात्रों के व्यवहारिक व तकनीकी ज्ञान हेतू औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के संघटक प्रबंध अध्ययन संकाय में प्रायोगिक शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट हेतु एक द्विवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन कराया गया।

 इस भ्रमण में एमबीए के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने सापेटिया ग्राम स्थित इवो (IEVO) प्लांट में व्यवहारिक ज्ञान का विस्तार करने हेतू भ्रमण किया। एमबीए के छात्रों ने प्रोडक्ट डेवलपमेंट मार्केटिंग, सप्लाई मैनेजमेंण्ट क्वालिटी उत्पादन प्रबंधन इत्यादि विषयों पर नवीनतम पद्धतियों की जानकारी ली । छात्रों ने प्रोडक्शन , ओपरेशन मैनेजमेंण्ट, पावर मैनेजमेंण्ट एवं कंट्रोल इत्यादि विषयों के बारें में विस्तृत जानकारियां एकत्रित कर चर्चा की। इस भ्रमण को छात्रों ने अपने शिक्षकों डॉ  भरत सुखवाल, डॉ विवेक शर्मा, डॉ विनीत जैन, श्री नवीन माथुर, डॉ  उषा चौहान के मार्गदर्शन में पूरा किया। इवो  कंपनी की ओर से मानव संसाधन प्रबंधक  श्री सुरेश दायमा ने विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने  कंपनी के संपूर्ण क्रियाकलापों की जानकारी व भविष्य में में होने वाली प्रगति व अन्य होने वाले कार्यक्रमों  से भी अवगत कराया।  कंपनी के अन्य प्रबंधक श्री रवि मेघवाल ने छात्रों को कंपनी के हर एक हिस्से मैं हो रहे  उत्पादन वह संकलन इत्यादि का विवरण दिया।अंत में  सहायक प्रोफेसर श्री विवेक शर्मा व छात्रों ने  कॉलेज व संस्था की ओर से   इवो मैनेजमेंण्ट को इस प्रकार का लाभकारी कार्यक्रम भ्रमण कराने के लिए धन्यवाद दिया। उक्त जानकारी संस्था निदेशक प्रो. अनिता शुक्ला ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.