बांसवाडा नगरपरिषद के 350 सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

( 12618 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 19 07:10

गांधीजी के आर्दशों को आने वाली पीढी रखें याद - राज्य मंत्री बामनिया

बांसवाडा नगरपरिषद के 350 सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

बांसवाडा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वच्छता दिवस पर जिला प्रशासन, गांधी जीवन दर्शन समिति व नगरपरिषद के सयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को हरिदेव जोशी रंगमंच पर नगरपरिषद के सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगरपरिषद के 350 सफाई कर्मियों को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया व अन्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया ।  
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, अध्यक्ष जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा एवं वशिष्ठ अतिथि नगरपरिषद की सभापति श्रीमती मन्जूबाला पुरोहित, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक एवं पूर्व विधायक रमेश पण्डया, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सहसंयोजक विकेश मेहता,  नगरपरिषद के उप सभापति महावीर बोहरा, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणवत, समाज सेवी अतीत गरासीया थे।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथिपद से सम्बोधित करते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने सम्मानित होने वाले सफाई कर्मियों का स्वागत करते हुए उनके द्वारा किये जा रहें कार्य की सराहना की ।
उन्होंने  कहा कि महात्मागांधी हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व है। कोई भी भारतीय, देश के संविधान आन्दोलन में उनके योगदान को नही भूल सकता है। यही कारण हैकि उनके महान कार्यो और विचारों के याद में प्रदेशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा  है। मंत्री बामनिया ने महात्मा गांधी के आर्देशों को आने वाली पीढी को याद रखने पर बल दिया।
समारोह  में जिला कलक्टर ने सफाई कर्मियों से कहा कि वे ईमानदारी व सेवाभाव के साथ अपने हिस्से के सफाई कार्य को करते हुए शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाएं। उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासन उसके समाधान के लिए हमेशा तैयार है।
समारोह में गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक एवं पूर्व विधायक रमेश पण्डया ने सफाई कर्मियों से कहा कि आप द्वारा जो सफाई का कार्य किया जा रहा है सराहनीय काम है। उन्होंने गांधीजी के जीवन दर्शन से प्रेरणा ले वैचारिक शुद्वता को अपनाएं पर जोर दिया।  उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि हम तो अपने - अपने घरों के एक छोटे से आंगन को साफ करते है पर आप सभी तो प्रतिदिन नियमित रुप से शहर के विशाल आंगन को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने में तत्पर रहते हो जो एक पुण्य का काम है।
समारोह में बोलते हुए नगरपरिषद की सभापति मन्जूबाला ने सफाई कर्मियों  को कहा कि आप द्वारा किये जा रहें सफाई कार्य ओर बेहत्तर ढग से करते हुए शहर को साफ - सुथरा बनाए। उन्होंने पालिका द्वारा चलाई जा रही गाडियों में ही घर का कचरा डाले  पर जोर दिया।
समारोह में गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सहसंयोजक विकेश मेहता ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन जन-जन के लिए प्रेरणा सो्रत है। उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की जरुरत है। प्रतिदिन की जा रही सफाई कार्य की प्रशंसा की ।
प्रारंभ में अतिथियों ने महात्मा गांधीजी तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर व दीप प्रज्जपलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार बृजमोहन तूफान ने किया। समारोह में नगरपरिषद के अधिकारी व कर्मचारीगण, सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। इस मौके पर गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पण्डया व सह संयोजक मेहता ने  अतिथियों को सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
सफाई कर्मी सम्मान पाकर हुए खुश
 स्वच्छता दिवस पर नगरपरिषद बांसवाडा कें 350 सफाई कर्मियों का मल्यापर्ण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया  गया।  अपना सम्मान पाकर सभी कर्मियों ने  खुशी व हर्ष व्यक्त किया।
 फोटो केप्शन - शुक्रवार को हरिदेव जोशी रंगमंच पर नगरपरिषद के 350 सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह  में उपस्थित अतिथिगण,  सफाई कर्तियों का सम्मान करते हुए अतिथिगण व उपस्थित सफाई कर्मी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.