कपासन स्टेशन पर होगा ०६ जोडी एक्सप्रेस रेलसेवाओं का ठहराव

( 9535 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 19 05:10

दरगाह दीवान उर्स मले के अवसर पर होगा ठहराव

कपासन स्टेशन पर होगा ०६ जोडी एक्सप्रेस रेलसेवाओं का ठहराव

रेलवे प्रशासन द्वारा ७६वें दरगाह दीवान उर्स मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु ०६ जोडी एक्सप्रेस रेलसेवाओं का दिनांक ०४.१०.१९ से १०.१०.१९ तक कपासन स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसारः- 

गाडी संख्या २२९०१, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक ०३.१०.१९, ०५.१०.१९, ०८.१०.१९ को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर १४.२६ बजे आगमन एवं १४.२८ बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या २२९०२, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक ०४.१०.१९, ०६.१०.१९, ०९.१०.१९ को उदयपुर से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर २२.२७ बजे आगमन एवं २२.२९ बजे प्रस्थान करेगी ।

गाडी संख्या १२९९५, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक ०४.१०.१९, ०६.१०.१९, ०९.१०.१९ को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर ०७.१४ बजे आगमन एवं ०७.१६ बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या १२९९६, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक ०५.१०.१९, ०८.१०.१९, १०.१०.१९ को उदयपुर से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर २२.२७ बजे आगमन एवं २२.२९ बजे प्रस्थान करेगी ।

गाडी संख्या १९६६५, खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक ०३.१०.१९ से ०९.१०.१९ तक खजुराहो से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर ०५.०१ बजे आगमन एवं ०५.०३ बजे प्रस्थान करेगी इसी प्रकार गाडी संख्या १९६६६, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक ०४.१०.१९ से १०.१०.१९ तक उदयपुर से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर २३.३३ बजे आगमन एवं २३.३५ बजे प्रस्थान करेगी ।

गाडी संख्या १२३१५, कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक ०३.१०.१९ को कोलकाता से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर ००.५१ बजे आगमन एवं ००.५३ बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या १२३१६, उदयपुर-कोलकाता एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक ०७.१०.१९ को उदयपुर से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर ०१.३० बजे आगमन एवं ०१.३२ बजे प्रस्थान करेगी ।

गाडी संख्या १९६५९, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक ०६.१०.१९ को शालीमार से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर ०६.५६ बजे आगमन एवं ०६.५८ बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या १९६६०, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक ०४.१०.१९ को उदयपुर से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर २१.२१ बजे आगमन एवं २१.२३ बजे प्रस्थान करेगी ।

गाडी संख्या १९५७५, ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक ०५.१०.९ को ओखा से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर ०४.१६ बजे आगमन एवं ०४.१८ बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या १९५७६, नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस रेलसेवा का दिनांक ०६.१०.१९ को नाथद्वारा से चलने वाली रेलसेवा कपासन स्टेशन पर २३.११ बजे आगमन एवं २३.१३ बजे प्रस्थान करेगी ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.