अनुशासित रैली में विद्यार्थियों ने बांटे महात्मा गांधी के प्रेरक वाक्य

( 9632 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 19 04:10

अनुशासित रैली में विद्यार्थियों ने बांटे महात्मा गांधी के प्रेरक वाक्य

बांसवाड़ा । गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में मदरसा बोर्ड के निर्देशानुसार  बाँसवाड़ा शहर के समस्त मदरसों ने सामूहिक रैली निकाली जिसमें छात्र छात्राओं व मदरसा  पैराटीचर्स ने भाग लिया । रैली के दौरान राहगीरों और दुकानदारों को महात्मा गांधी के प्रेरक वाक्य लिखे कार्ड बांटे गए। अन्जुमन इस्लामियां पाला रोड से  शुरू हुई और मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी मूर्ति चौराहे पर पहुंची, वहाँ पहुंच कर महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यार्थी महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष  कतार बद्ध होकर खड़े रहे और उन्हें  अपनी भावांजलि दी । गांधी मूर्ति पर महात्मा गांधी अमर रहे ,लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे  के नारे लगाए। सबसे आगे बैनर एवं बीच-बीच में तिरंगा झंडा लिए हुए विद्यार्थी आकर्षण का केंद्र थे।इस अवसर पर जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश  दोसी , प्रोग्राम अधिकारी डॉ पीयूष  पण्ड्या उपस्थित रहे।रैली पुनः अन्जुमन इस्लामियां पहुची और राष्ट्रगान और महात्मा गांधी के जीवन परिचय बताने के साथ रैली का समापन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.