सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन राष्ट्रीय एकता की मिसाल बनते हैं- राजन दुष्यंत

( 25777 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 19 07:10

भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा 11 जोड़ों का निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 8 दिसंबर को कोटा में होगा आयोजित

सर्व समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन राष्ट्रीय एकता की मिसाल बनते हैं- राजन दुष्यंत

(डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |   भारत विकास परिषद माधव शाखा आगामी 8 दिसंबर 2019 रविवार को गोदावरी धाम के सामने स्थित हनुमंत वाटिका के प्रांगण में 11 जोड़ों का निशुल्क सर्व जातीय  सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करेगी भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया की सर्व जातीय  सामूहिक विवाह सम्मेलन के आमंत्रण पत्र एवं विवरणिका का विमोचन आज विज्ञान नगर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजन दुष्यंत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद गोयल अध्यक्ष भारत विकास परिषद चिकित्सालय ओमप्रकाश विजयवर्गीय प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत सीताराम गोयल राष्ट्रीय चेयरमैन प्रोजेक्ट रहे
            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य पवित्र है शाखा यह पुनीत कार्य समाज के लिए कर रही है ,हर समाज अपने- अपने सामूहिक विवाह सम्मेलन करता है किंतु सभी वर्गों व समाज को एक मंच पर एकत्रित कर इस प्रकार का आयोजन समाज को एक नई दिशा देगा एवं ऐसे आयोजन राष्ट्रीय एकता की मिसाल बनते हैं भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारी इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं
           कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का वर्ष  मना रहे हैं एवं भारत विकास परिषद इसी बात को ध्यान में रखकर कि समाज में समरसता का वातावरण बने जात पात से ऊपर उठकर सब एक दूसरे के लिए सोचे हमारी एक जाती हो यह हम सब की भावना होनी चाहिए भारत विकास परिषद इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है पिछले वर्ष पूरे देश में सामूहिक सरल विवाह के अंतर्गत सभी समाज एवं वर्गों के ढाई हजार विवाह के कार्यक्रम संपन्न कराए हैं वंचित पिछड़े गरीब लोगों में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विश्वास की भावना पैदा होती है और यही विश्वास समाज को मजबूत करता है कन्यादान का पुण्य अश्वमेध यज्ञ के बराबर माना जाता है अतः माधव शाखा द्वारा किया जा रहा कार्य वास्तव में प्रशंसनीय हैं हम सभी इस आयोजन के सफल होने की कामना करते हैं ।           भारत विकास परिषद माधव शाखा की अध्यक्ष किशन पाठक ने कहा की कोटा में प्रथम बार भारत विकास परिषद के माध्यम से इस प्रकार का 11 जोड़ों का सर्व जातीय  सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाना है जो वर्तमान में होने वाले महंगी खर्चीली विवाह का भार उठाने में असमर्थ हैं हमारी शाखा यह प्रयास करेगी कि इस सर्व जातीय निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह में ऐसे गरीब और निम्न वर्ग के सभी समाज के लोगों को चिन्हित कर लाभ पहुंचा सके, अभी कुछ दिवस पूर्व कोटा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की त्रासदी रही है जिसमें कई परिवारों ने अपना सब कुछ गवा दिया और आने वाले समय में उन्हें अपने कन्याओं के हाथ पीले करने थे हम ऐसे लोगों से संपर्क कर आग्रह करेंगे कि वह अपने बच्चों का विवाह इस आयोजन में करें और उनकी दुख पीड़ा को हम कुछ कम कर सके कार्यक्रम में भारत विकास परिषद चिकित्सालय के अध्यक्ष अरविंद गोयल प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश विजयवर्गीय एवं नेशनल चेयरमैन प्रोजेक्ट सीताराम गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए
           भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की आयोजन समिति के संयोजक गीतेश कजोलिया एवं सहसंयोजक हेमंत सनाढ्य ने बताया की शाखा द्वारा आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में वर वधु को माधव शाखा की ओर से सोने का मंगलसूत्र व लॉन्ग ,चांदी की पायल, बिछिया ,पलंग ,गद्दा तकिए ,कंबल, बेडशीट, प्रेस ,वर वधु की हाथ की घड़ी ,दीवार घड़ी ,वाटर कैंपर, सेंटर टेबल, 4 कुर्सी, ड्रेसिंग टेबल, 21 बर्तन ,सिलाई मशीन ,ट्रॉली बैग, क्रोकरी सेट ,कूलर, अलमारी, प्रेशर कुकर ,गैस चूल्हा कैसरोल ,ओवन ,शादी का जोड़ा आदि सामान आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए आयोजन के विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया हैविवाह योग्य जोड़ों में वर की आयु 21 वर्ष वधु की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है।
         कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता विवेकानंद जी एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों को तिलक लगाकर दुपट्टा उड़ा कर एवं श्रीफल भेंट कर शाखा परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया माधव शाखा के सचिव डॉ अरविंद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से लहरी शंकर गौतम, शंभू दयाल जोशी,आरसी गोयल ,सुधीर सक्सेना ,जगदीश विजयवर्गीय, नरेंद्र गुप्ता, विष्णु बंसल ,रुपेश शर्मा, जेपी गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, सुनील शर्मा, आरके जैन, योगेंद्र दीक्षित ,दुर्गा शंकर शर्मा, टीकमचंद श्रृंगी, राम नारायण वर्मा ,वेद मोहनलाल गुप्ता, राजीव पारीक ,दीपक शर्मा ,ओम प्रकाश गुप्ता ,अरुण अग्रवाल, रचना पाठक, कुसुम जैन ,लाल गुप्ता ,पंडित मुकेश शास्त्री ,संजय मंगल, अनिल तिवारी ,हरिओम विजय, सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.