जोधपुर रेल मंड़ल पर  स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान

( 7336 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 19 06:10

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की मुहिम 

जोधपुर रेल मंड़ल पर  स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान

(गोपाल शर्मा)भारतीय रेलवे द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन” के अन्तर्गत स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर जोधपुर रेल मंड़ल पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार रेल कर्मचारियों में सफाई के प्रति जागरुकता लाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिये अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री राजू भूतडा द्वारा 2 अक्टूबर 2019 को प्रात:10.30 बजे मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री पुष्कर सिंगला ने रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों, रेलयात्रियों,रेलवे कुली व अन्य को स्वच्छता शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण के बाद स्वच्छता अभियान  में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिये  रेलयात्रियों को जागरुक किया गया तथा कागज के थैले वितरित किये गये। 

 रेलवे स्काऊट व गाइड तथा सांस्कृतिक कलाकारों ने सफाई से संबन्धित नुक्कड नाटक का मंचन करके यात्रियों को आकर्षक ढंग से सफाई का महत्व समझाया। अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री पुष्कर सिंगला,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री मनीष राजवंशी व अन्य अधिकारियों ने रेलगाडियों में सफाई व्यवस्था की जॉच की। इसके पश्चात्‌ “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” के तहत जोधपुर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी, रेलवे कुली, रेलवे स्काउट व गाइड़, जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में श्रमदान करके सफाई की गई। आर. पी.एफ. के जवान द्वारा इस अभियान में  रेलवे सुरक्षा बल लाइन में झाडियों को हटाकर वृहद स्तर पर सफाई भी की गई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.