नीम फाउंडेशन उदयपुर की रोशनी राष्ट्रीय स्तर पर महिला नेतृत्व अवार्ड से सम्मानित

( 11927 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 19 06:10

Ravi Malhotra

नीम फाउंडेशन उदयपुर की रोशनी राष्ट्रीय स्तर पर महिला नेतृत्व अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए सुरक्षित भारत अभियान के तहत आपदा प्रबंधन में महिला नेतृत्व जैसे गंभीर विषय पर जयपुर में हर साल की तरह इस साल भी गांधी जयंती पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नीम फाउंडेशन, उदयपुर की फाउंडर रोशनी बारोट को उदयपुर क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो के आयोजनों कर उल्लेखनीय कार्य करने हेतु वुमन लीडरशिप अवार्ड से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। रोशनी ने बताया कि जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर मे सेफ्टी प्रोफेशनल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आपदा प्रबंधन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रत्येक कोने से ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया जो सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं। जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, मानव जीवन सुरक्षा, मानव विकास, खाद्य सुरक्षा, रोजगार सर्जन, चिकित्सा सेवा में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। इसी के तहत उन्हें यह अवार्ड नीम फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्य करने पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर ए.के. सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर डॉ. कमलेश ओर डायरेक्टर डॉ. आरपी सिंह सहित अन्य अतिथियों के हाथों प्राप्त हुआ है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.