न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में मनाई गांधी एवंशास्त्री जयंती

( 16904 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 19 05:10

न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंभा नगर में  मनाई गांधी एवंशास्त्री जयंती

चित्तौड़गढ़ शहर के कुंभा नगर क्षेत्र के ज्योति नगर इलाकेमें स्थित न्यू सीकर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में गांधीजयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई गई यह जानकारीदेते हुए संस्था के निदेशक डॉक्टर प्रहलाद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपितामहात्मा गांधी अहिंसा एवं सत्य के पुजारी थे जिन्होंने भारतवर्ष को ही नहींसमूचे विश्व को अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाया है तथा सत्य के द्वारा सदैवकठिन से कठिन कार्य को सरल बनाया जा सकता है एवं अहिंसा का मार्ग अपनातेहुए सरकारों से मांगे मनवा ए जाती हैं तथा महात्मा गांधी ने अहिंसा सत्य कोआधार मानकर के अंग्रेजी दासता से तथा भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्तकरवाया एवं अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालने में अग्रणी भूमिका निभाई हैइस अवसर पर विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिकप्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसके दौरान कविताएं निबंध लेखन तथा नृत्य केद्वारा बालक बालिकाओं ने हर्षोल्लास से जयंती को मनाया मोहनदास करमचंदगांधी के प्रयास केवल सत्ता की राजनीति तक ही सीमित नहीं थे समाज और उसकेनेतृत्व का सात्विक आचरण उत्पन्न करने पर उनका अधिक जोर रहता था सत्यअहिंसा स्वावलंबन एवं मनुष्य मात्र की सच्ची स्वतंत्रता पर आधारित भारत काजनजीवन हो तथा देश और मानवता के लिए यही उनका सपना था गांधी जी का यह चिंतनउनके अपने जीवन में पूर्ण तरह साकार होता था कार्यक्रम के इस अवसर परप्रधानाचार्य बजरंग लाल,उपप्रधानाचार्य आशीष जांगिड़,, नीता भट्ट,नगेंद्र ढाका , राजकुमार चौधरी,संदीप कुमार,राजपाल वर्मा,अनिल कुमार,] दिनेश यादव ,योगेश तिवाड़ी , सुरेश कुल्हरी,अशोक वर्मा ,संदीप शेखावत , मुकेश भार्गव ,मीना पारिक ,नितेश गोयर ,कालूरामसैनी, कमल कुमार ,सुमन पंचोली , नीतू भार्गव , ओजेश कुमार ,सोरभ भाटी इत्यादि अध्यापक /अध्यापिका उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन नीता भट्टने किया I


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.