एम.एम.पी.एस. में राज्य स्तरीय वाइल्ड विजडम क्वीज- २०१९ का आयोजन

( 13910 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 19 08:10

Giriraj Singh

एम.एम.पी.एस. में राज्य स्तरीय वाइल्ड विजडम क्वीज- २०१९ का आयोजन

उदयपुर | महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, वर्ल्ड वाइल्ड फन्ड फॉर नेचर इंडिया (विश्व प्रकृति निधि भारत) एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘हमारे ग्रह की खोज‘‘ थीम पर आधारित प्रतिष्ठित वाइल्ड विजडम क्वीज-२०१९ का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के १८ विद्यालयों की ३६ टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैतान सिंह देवरा वन उप संरक्षक, उदयपुर एवं विशिष्ट अतिथि विनय दवे, पक्षी विद्ध थे। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजेश कुमार चौबीसा एवं अरूण सोनी, प्रभारी अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि भारत, उदयपुर ने अतिथियों का इकोफ्रेन्डली गुलदस्ते देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि शैतान सिंह देवरा ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को इस स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए पर्यावरण एवं वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील होकर इसके संरक्षण हेतु योगदान देने का आव्हान किया।

क्वीज का संचालन सतीश शर्मा, सेवानिवृत्त, सहायक वन संरक्षक ने किया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में डॉ के.एन. मोदी ग्लोबल स्कूल, मेवाई, प्रथम, द स्टडी सी. से. स्कूल, बडी, द्वितीय एवं भारतीय विद्या भवन विद्याआश्रम, प्रतापनगर तृतीय रहे।

वरिष्ठ वर्ग में सेन्ट एन्थोनी, उदयपुर ने प्रथम, इन्डिया इन्टरनेशनल स्कूल, जयपुर, द्वितीय एवं विट्टी इन्टरनेशनल स्कूल, उदयपुर, तृतीय स्थान पर रहे।

राज्य स्तर पर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय में कार्यक्रम का संयोजन अध्यापिका श्रीमती अरूणिमा जैन एवं संचालन श्रीमती सारिका सक्सेना ने किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.