गांधी सप्ताह में 2 अक्टूबर से होंगे विविध आयोजन

( 18484 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 19 06:10

जिला स्तरीय आयोजन की तैयारी बैठक संपन्न

गांधी सप्ताह में 2 अक्टूबर से होंगे विविध आयोजन

उदयपुर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले गांधी सप्ताह के विभिन्न आयोजन की तैयारियों एवं आयोजन को लेकर संबंधित विभागों को सौंपे गये दायित्वों की समीक्षा को लेकर एक बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) संजय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि पंकज कुमार शर्मा, फिरोज अहमद शेख, भगवान सोनी, सुधीर जोशी सहित अन्य प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में एडीएम सिटी ने 2 अक्टूबर को होने वाले रक्तदान शिविर के साथ-साथ सप्ताह के अन्य आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की तथा राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। विभिन्न आयोजन के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
ये होंगे आयोजन
गांधी सप्ताहान्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को गुलाबबाग में सुबह 7 बजे सर्वधर्म सभा, 8 बजे गुलाबाबाग से नगर निगम तक प्रभातफेरी, सायं 4 बजे एडीएम सिटी कक्ष में शांति समितियों की बैठक व रात्रि 8 बजे सेन्ट्रल जेल में जेल सम्वासियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इसी कड़ी में 3 अक्टूबर को राबाउमा विद्यालय रेजीडेंसी में राजीविका के स्वयं सहायता समूह की ओर से गतिविधियां, 4 को सुबह 7 बजे रोडवेज बस स्टेण्ड पर श्रमदान व दोपहर 3 बजे नगर निगम में सफाई कर्मचारियों का सम्मान व 5 को सुबह 10 बजे तारा संस्थान में व सायं 4 बजे विकलांग कल्याण समिति में कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 2 से 9 अक्टूबर तक सविना स्थित सबसिटी सेंटर पर आयोजित खादी उत्सव में चरखा चलाने का जीवन प्रदर्शन, खादी प्रदर्शनी के साथ विविध गतिविधियों का आयोजन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.