जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल, जनसुनवाई बैठकों एवं कार्यालय निरीक्षण के कार्यक्रम तय

( 14046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 19 05:10

जिला कलक्टर के रात्रि चौपाल, जनसुनवाई बैठकों एवं कार्यालय निरीक्षण के कार्यक्रम तय

बांसवाड़ा । जिला कलक्टर अंतरसिंह नेहरा द्वारा माह अक्टूबर में जिले में चौपाल- रात्रि विश्राम, दौरे, जनसुनवाई एवं कार्यालयों के निरीक्षण के कार्यक्रम तय किये गये हैं।
जिला कलक्टर नेहरा द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जलसंसाधन समिति की मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। वहीं 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला लाईन स्टॉक मेंशन समिति एवं पशु क्रूरता समिति की बैठक तथा दोपहर 3 बजे जिला लोक साक्षारता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 4 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजिविका संबंधी बैठक के पश्चात जिला कलक्टर आनंदपुरी तहसील के उदयपुरा बडा में जनसुनवाई-चौपल एवं रात्रि विश्राम करेंगे तथा पंचायत समिति क्षेत्र आनंदपुरी क्षेत्र के दौरे के तहत लोक सुनवाई व अन्य रजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 9 अक्टूबर का प्रातः 11 बजे युवा कौशल रोजगार योजना तथा 3 बजे जिला क्रीड़ा परिषद् की मासिक बैठक आयोजित होगी। इसी प्रकार 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जन सुनवाई तथा जन अभाव अश्रियेग निराकरण एवं सतर्कता एवं निगरानी समिति व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक, सम्पर्क समाधान एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं एवं सरकार अपने द्वार कार्यक्रम एवं बजट घोषणा की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
इसी तरह 11 अक्टूबर का प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक के बाद जिला कलक्टर नेहरा गनोड़ा तहसील के नीचली मोरड़ी गांव जाएंगे जहां जनसुनवाई एवं रात्रि विश्राम करेंगे तथा पंचायत समिति घाटोल क्षेत्र के दौरे के तहत तहसील गनोड़ा व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
  अक्टूबर के कार्यक्रम के तहत 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति एवं सायं 3 बजे 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजना क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की मासिक बैठक एवं जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी प्रकार 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला स्थाई विद्युत समिति, 3 बजे जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक होगी। वहीं 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं जिला स्तरीय चिकित्सा सलाहकार समिति की मासिक बैठक, जिला स्वास्थ्य समिति एनआरएचएम एवं समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी इंश्योरेंस सब कमेटी, जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य योजनाओं की बैठक लेंगे।
कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम-1995 संशोधन नियम-2016 की बैठक एवं सायं 3 बजे जिला स्तरीय उद्योग सलाहकार समिति, जिला स्तरीय टॉस्कफोर्स समिति की मासिक बैठक के पश्चात जिला कलक्टर कुशलगढ़ तहसील के ठुम्मठ गांव जाएंगे जहां जनसुनवाई,-चौपाल एवं रात्रि विश्राम करेंगे तथा कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति कुशलगढ़ व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
जिला कलक्टर नेहरा 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निगरानी समिति व जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति की बैठक, 3 बजे जिला पर्यावरण समिति व परिसंकटतम अपशिष्टों, व्यसन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक लेंगे। वहीं 23 अक्टूर को प्रातः 11 बजे राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक लेंगे। इसी प्रकार 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मनरेगा, बीपीएल आवास एवं ग्रामीण विकास एवसं पंचायती राज विभाग की समस्त योजना की विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे तथा सायं 3 बजे केन्द्रीय/जिला कारागृहों के लिए गठित सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक, पैरोल परामर्शदात्री समिति की बैठक एवं महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक लेंगे।
इसी प्रकार 25 अक्टूबर को जिला कलक्टर नेहरा प्रातः 11 बजे नवजीवन योजना संबंधी जिला कार्यकारी समिति की बैठक  व जिला स्तरीय दत्तक ग्रहण एवं जिला बाल संरक्षण इकाई समिति की बैठक के बाद बांसवाड़ा तहसील क्षेत्र के तेजपुर जाएंगे जहां जनसुनवाई-चौपाल व रात्रि विश्राम करेंगे एवं पंचायत समिति क्षेत्र तलवाड़ा दौरे के तहत निरीक्षण तथा तेजपुर में लोकसुनवाई व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे तथा 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की मासिक बैठक एवं सायं 3 बजे कृषि विकास के कार्यक्रमों के प्रभावी विकास गुणवत्ता उद्देश्यपरक एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु गठित समिति की बैठक, कृषि (विस्तार)हार्टीकल्चर डवलपमेेंट सोसायटी, उद्यानिकी संबंधी बैठक लेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.