जनसम्पर्क प्रकोष्ठ से वरिष्ठ सहायक श्री मंगलाराम मेघवंशी सेवानिवृत्त

( 26160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 19 05:10

जनसम्पर्क प्रकोष्ठ से वरिष्ठ सहायक श्री मंगलाराम मेघवंशी सेवानिवृत्त

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील स्थित मुख्यालय भवन से जनसम्पर्क कार्यालय से वरिष्ठ सहायक श्री मंगलाराम मेघवंशी सोमवार 30 सितम्बर को सेवानिवृत हुए, जिन्हें निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी ।
श्री मेघवंशी ने निगम को अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की है। वे 32 वर्ष 7 माह से निगम सेवा में सेवारत रहे जिसमें  लगभग 14 वर्ष निगम के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ में कार्यरत रहे। उन्होंने अजमेर डिस्कॉम के प्रचार प्रसार में पूरी लगन,कठिन परिश्रम और ईमानदारी के साथ अपने कार्यों  का निर्वह्न किया है। निगम की एक सकारात्मक छवि एवं विभाग की सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया के साथ तालमेल बैठाकर अपना अमूल्य योगदान दिया है। श्री मेघवंशी की उत्कृष्ठ सेवाओं के चलते डिस्कॉम स्तरीय समारोह में उन्हें द्वारा दो बार सम्मानित भी किया गया। वे सेवाभावी, स्पष्टवादी एवं कर्मठ कर्मचारी रहे है।
श्री मेघवंशी ने सदैव अपने कार्य को प्राथमिकता पर रखा है। जनसम्पर्क प्रकोष्ठ में कार्यरत रहते हुए उन्होंने कई बार देर रात्रि एवं अवकाश के दिनों में भी कार्यालय पहुंचकर विभिन्न बैठकों एवं आयोजनों के प्रेसनोट तैयार कर समाचर पत्रों में प्रकाशित करवाएं। प्रिंट एंव इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ उनकी व्यवहार कुशलता ने डिस्कॉम की एक सकारात्मक छवि को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने डिस्कॉम में  जनसम्पर्क अधिकारी का पद रिक्त होने के बावजूद भी निगम को कभी जनसम्पर्क अधिकारी की कमी का आभास नहीं होने दिया।  
समारोह में सेवानिवृत्त श्री मेघवंशी को साफा, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर डिस्कॉम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निगम में उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद् दिया।
इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल, निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, मुख्य अभियंता श्री के. एस. सिसोदिया, मुख्य लेखाधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, संयुक्त निदेशक (कार्मिक) श्री आर. के. अरोड़ा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.