जिंक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोलिया का खेडा में पौधरोपण

( 14424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 19 04:10

mukesh mundara

जिंक द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोलिया का खेडा में पौधरोपण

हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोलिया का खेडा में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ द्वारा आस पास के चिन्हित गांवों एवं प्लांट म २५ हजार से भी अधिक पौधरोपण करने की योजना है इसके तहत् आजोलिया का खेडा विद्यालय में ५०० पौधे लगाए गए। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सोहन चौधरी ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही पहल अनुकरणीय है, कंपनी द्वारा समय समय पर सामाजिक सरोकारों और पर्यावरण के लिए किये जा रहे कार्यो एवं योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूल के भवन एवं अन्य सुविधाओं में जिंक के सहयोग से विद्यालय में बच्चों के नामाकंन में सुधार आया है एवं आसपास के गावों के ३५० से अधिक बच्चें विद्यालय में अध्ययनरत है। उन्होनें आव्हान किया कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण और हराभरा वातावरण बनाने के लिए प्रयास करने होगें।

इस कार्यक्रम में गांव के सभी ग्रामीण, विद्यार्थियों और हिन्दुस्तान जिंक के कार्मिकों ने मिलकर पौधरोपण किया। जिसमें स्कूल स्टाफ, उपसरपंच जगदीश जाट, वार्ड मेम्बर परथु जाट, जिला परिषद सदस्य शंभुलाल जाट, सुभाश शर्मा, शंकर जाट, मुकेश जाट, दुर्गेश तिवारी, नारायण जाट, शिव शर्मा सहित हिन्दुस्तान जिंक हाइड्रो २ के ईकाई प्रधान सीवी चंद्रु और सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल उपस्थित थे।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.