बूॅदी जिले में 325 करोड की लागत से खुलेगा मेडिकल काॅलेज

( 6890 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 19 06:09

केन्द सरकार कि अपग्रेशन डिस्ट्रीक हाॅस्पिटल इन टू मेडिकल काॅलेज योजना के अन्र्तगत मिलेगी 60 प्रतिशत राशि ,40प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी

बूॅदी जिले में 325 करोड की लागत से खुलेगा मेडिकल काॅलेज

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |  बूंदी जिले में मेडिकल काॅलेज बनने की राह प्रशस्त हो गई है । मेडिकल काॅलेज को वर्ष 2021-22 शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। मेडिकल कॉलेज को केन्द्र सरकार की अपग्रेशन डिस्ट्रीक हाॅस्पिटल ईन टू मेडिकल काॅलेज योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने 60 प्रतिशत राशि स्वीकृति जारी कर दी गई है।  मेडिकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन ने भूमि आरक्षित कर दी गई है।

यह जानकारी देते हुए कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि बूॅदी में 325 करोड रूप्ये लागत मेडिकल काॅलेज बनेगा। केन्द्र सरकार के द्वारा अपग्रेशन डिस्ट्रीक हाॅस्पिटल ईन टू मेडिकल काॅलेज योजना के अन्तर्गत मंजूरी देते हुऐ काॅलेज निर्माण की 325 करोड की कुल राशि की 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार के द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। शेष 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जायेगी।  बिरला ने बताया कि मेडिकल काॅलेज से क्षेत्र शुरू होने के बाद ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाए मिलेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.