हिमांशु भट्ट को पीएच.डी. की उपाधि

( 7516 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 19 06:09

हिमांशु भट्ट को पीएच.डी. की उपाधि

संस्कृत अध्ययन और अध्यापन के महत्व को उजागर करते हुए हिमांशु भट्ट को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ( डीम्ड-टू-बी विश्वद्यालय) ने पीएचडी की उपाधि  "उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत एवम् सामान्य विद्यालय के विद्यार्थियों के जीवन मूल्य व आकांक्षा स्तर का अध्ययन " विषय पर प्रदान की। हिमांशु भट्ट ने यह पीएच.डी.(शोध कार्य) प्रो.शशि चित्तोड़ा , प्राचार्य एवं डीन ,लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,सिटीई ,डबोक उदयपुर के निर्देशन में पूरा किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.