जोधपुर रेल मंड़ल पर पेयजल की  शुद्धता और पानी उपलब्धता को सुनिश्चित किया

( 6759 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Sep, 19 04:09

जोधपुर रेल मंड़ल पर पेयजल की  शुद्धता और पानी उपलब्धता को सुनिश्चित किया

रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शुक्रवार को जोधपुर रेल मंड़ल पर पेयजल की  शुद्धता और पानी उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया सभी रेलवे कार्यालयों , आवासीय कॉलोनियों व  रेलवे अस्पताल में विशेष अभियान चलाकर पानी की उपलब्धता तथा  शुद्धता की जॉच की गई । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मंड़ल इंजीनियर (समन्वय), विभिन्न सहायक मंड़ल इंजिनियर व स्वास्थ्य निरीक्षकों  द्वारा जोधपुर रेल मंड़ल के सभी रेलवे कार्यालयों , आवासीय कॉलोनियों व  रेलवे अस्पताल में पानी से सम्बन्धित विभिन्न मापदण्डों की जॉच की गई। सभी जगह प्रचुर मात्रा में  पानी  की  आसानी से उपलब्धता, टंकी या स्टोरेज वाली जगह की सफाई, पानी की गुणवत्ता, नल व वॉटर कूलर साफ व  ठीक प्रकार से कार्य करते हुए की जॉच की गई । पानी के नमूनों की जॉच करके गुणवत्ता सुनिश्चित की गई ।       


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.