हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम से राजकीय विद्यालयों के परिणामों में सुधार

( 4725 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 19 11:09

हिन्दुस्तान जिंक, विद्या भवन सोसायटी एवं शिक्षा विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम से राजकीय विद्यालयों के परिणामों में सुधार

हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिंक नगर एक्जीक्यूटिव क्लब में जिला शिक्षा विभाग एवं विद्या भवन सोसायटी उदयपुर, शिक्षा संबंल परियोजना में चिन्हित १७ राजकीय विद्यालयों के प्राचार्यो की वार्शिक कार्यशाला आयोजित की गयी। आपसी संवाद ,व्यावाहारिक फिड बैक और पिछलें तीन साल के परीक्षा परिणामों पर जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में विस्तृत चर्चा की गयी। हिन्दुस्तान जिंक और विद्या भवन सोसायटी उदयपुर द्वारा संचालित इस परियोजना में सम्मिलीत किये गये राजकीय विद्यालयों, पुठोली, आजोलिया का खेडा, नगरी, सुवानिया, धनेत कलां, डगला का खेडा, कंथारिया, सुखवाडा, सोनियाणा, पाण्डोली, आंवलहेडा एवं कष्मोर के पिछले तीन वर्शो के परीक्षा परिणाम को विद्या भवन सोसायटी के अरूण कुमार ने पावर पाइंट प्रजेन्टेशन में उपस्थ्ति प्राचार्यो के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिसमें कंथारिया, सुखवाडा, धनेत कलां और कश्मोर के विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी शांती लाल सुथार ने शिक्षा संबंल परियोजना के अंतर्गत हिन्दुस्तान जिंक द्वारा प्रदान किये गये संबंल को सराहा। उन्होने कहा कि शिक्षा संबंल परियोजना शिक्षक और शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करती है जिसका उद्देष्य बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना और विद्यार्थियों को विजनरी बनाना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इन राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी जो प्रतिवर्ष उत्साहित होकर समर कैम्प और विंटर कैम्प में भाग लेते है उनका परीक्षा परिणाम ६० प्रतिशत से अधिक ही रहा है। कार्यशाला में हुए संवाद के दौरान आंवलहेडा विद्यालय के प्राचार्य रमेश चंद्र पुरोहित, राजकीय विद्यालय नगरी के प्राचार्य अर्जुन लाल रैगर, धनेत कलां के प्राचार्य चंद्रशेखर त्रिपाठी, और सुखवाडा विद्यालय के प्राचार्य ने अपना अपना फिडबैक दिया और वार्शिक परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए अपना संकल्प लिया। विद्या भवन सोसायटी उदयपुर से श्रीमती एकता पाटीदार, स्थानीय शिक्षा संबंल टीम से ज्योति जोशी, रत्नेश वैष्णव ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सीएसआर अरूणा चीता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में सीएसआर एक्जीक्यूटीव स्वेतलाना साहु सहित सीएसआर टीम मौजुद रही।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.