जनवरी में करेगा श्रीलंका भारत का दौरा

( 5055 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Sep, 19 07:09

जनवरी में करेगा श्रीलंका  भारत का दौरा

नई दिल्ली  ।  भारत अगले साल जनवरी में जिम्बाब्वे के विकल्प के तौर पर श्रीलंका से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिम्बाब्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रि केट परिषद ने निलंबित कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने इस संक्षिप्त सीरीज के लिए श्रीलंका को आमंत्रित किया। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला टी-20 पांच जनवरी को गुवाहाटी में ही होगा जबकि अन्य मैच सात जनवरी को इंदौर और 10 जनवरी को पुणो में खेले जाएंगे।बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे के निलंबन को देखते हुए बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका क्रि केट ने प्रतिनिधित्व की पुष्टि कर दी है।’ बोर्ड के प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे क्रि केट को निलंबित कर दिया था जिसके कारण इस सीरीज पर संदेह के बादल छा गए थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.