विश्व मूक बधिर दिवस पर २०० बच्चों की दंत चिकित्सा हुई

( 18893 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 19 15:09

दिनेश गोठवाल

विश्व मूक बधिर दिवस पर २०० बच्चों की दंत चिकित्सा हुई

उदयपुर लेडिज सर्किलइण्डिया ने आज अम्बामाता स्थित मूक एवं बधिर स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित कर दंत चिकित्सक डॉ. ऋचा से २०० बच्चों के दंातों की जांच करायी।

चेयरपर्सन नेहा कोठारी और सचिव सुरभि करनपुरिया ने बताया कि बच्चों की ’मेरी आँख मेरी कान और मेरा हाथ मेरा मुँह’ थीम पर शिविर आयोजित कर बच्चों को लाभ दिया गया। इससे पूर्व इस विद्यालय में कीट नियंत्रण दवा का छिडकाव किया गया। शिविर में बच्चों को डेंटल किट और स्नैक्स वितरित किए गए।

नेहा ने बताया कि ये बच्चे सकारात्मकता से भरे हैं और हर बच्चें में सबसे अच्छा चित्रकार, सर्वश्रेष्ठ नर्तक और बेकार प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ बना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.