बीएनविवि:- हिन्दी  पखवाडे़ का हुआ समापन

( 5391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 19 11:09

हिन्दी भाषा भारतीयता का अहसास कराती है - प्रो. रेणु राठौड़

बीएनविवि:- हिन्दी  पखवाडे़ का हुआ समापन

उदयपुर / भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संघटक भूपाल नोबल्स पीजी काॅलेज की ओर से आयोजित सात दिवसीय हिन्दी पखवाडे का समापन मंगलवार को महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. रेणु राठौड़ ने कहा कि हिन्दी ही नहीं अपितु देश की मिटट्ी से जुड़ी हर भाषा में हमारा अस्तित्व समाहित है। हिन्दी में माटी की सौंधी खुशबू महसूस हेाती है, जिसकी महक सभी में विद्यमान है  और यह हर भारतीय को शालीन, सुसंस्कृत, विनम्र व सद्भाव सिखाती है। उन्होने कहा कि आज हर क्ष़्ोत्र में हिन्दी को बढावा दिया जा रहा है यहा तक की मोबाईल व तकनीकी क्षेत्र में भी हिन्दी का  प्रचलन बढ रहा है। हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. सरला शर्मा ने बताया कि हिन्दी पखवाडे के तहत छात्र छात्राओ में आशुभाषण, निबंध , कहानी लेखन, कविता पाठ, वाद विवाद सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए करवाई गई। विजयी प्रतिभागियों को आगामी दिनो में होने वाले वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। संचालन डाॅ. चन्द्ररेखा शर्मा ने किया। शिल्पा राठोड, हिना आमेटा, सुश्री नेन्सी ने निर्णाय की भूमिका अदा की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.