पीआईएमएस में महिला का सफल ऑपरेशन

( 11478 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 19 11:09

Dr. Tuktak Bhanawat

पीआईएमएस में महिला का सफल ऑपरेशन

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने पेट दर्द की असहनीय पीड़ा से पीडि़त महिला का ऑपरेशन कर जान बचाई है।
पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि बांसवाड़ा के हमीरगढ़ निवासी 35 वर्षीय महिला को पेट में असहनीय दर्द की गम्भीर स्थिति में पीआईएमएस में लाया गया। उसके हीमोग्लोबिन की मात्रा 4  gm/dl (ग्राम प्रति डेसी लीटर) एवं पेट में 2.3 लीटर खून भरा हुआ था। जांच में पता चला कि महिला का बच्चा यूटरस के बाहर और यूटरस फटा हुआ था। इस पर डॉ. पी. के. भटनागर और टीम ने महिला का ऑपेरशन कर बच्चे को बाहर निकाला और यूटरस को रिपेयर करके महिला की जान बचाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.